Jaipur SMS Hospital Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह एसएमएस अस्पताल (Jaipur Hospital Fire) में सोमवार तड़के एक दुखद घटना घटित घटी। यहां के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई, (Jaipur SMS Hospital ICU Ward) जिसमें छह मरीजों की जान चली गई और कई घायल हो गए हैं, आपको बता दें कि मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा वार्ड जहरीले धुएं से भर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। <br /> <br />#jaipursmshospitalfire #jaipur #hospitalfire #jaipursmshospital<br /><br />~PR.89~GR.122~HT.96~